भागलपुर में युवक की संदिग्ध हालात में मौ/त, गंगा घाट के किनारे झाड़ियों से शव बरामद

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है बरारी गंगा घाट के पास एक युवक का शव बरामद किया गया मृतक की पहचान रतीपुर बैरिया निवासी गोविंद कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है गोविंद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था मृतक के परिजनों ने बताया कि गोविंद को उसके ही मोहल्ले के अनु मंडल और संतोष मंडल पार्टी करने के बहाने बुलाकर ले गए थे परिजन का कहना है कि इलाके में बाढ़ की वजह से लोग टेंट में रह रहे थे.

उसी दौरान गोविंद को बुलाकर पार्टी की गई इस दौरान मंगल मंडल भी मौजूद था और उसने शराब की व्यवस्था की पार्टी के बाद विवाद बढ़ा और गोविंद की हत्या कर शव को फेंक दिया गया आज सुबह बरारी गंगा घाट स्थित झाड़ियों के पीछे से युवक का शव बरामद हुआ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों का आरोप है कि पहले से ही मृतक का आरोपियों से विवाद चला आ रहा था। मृतक तीन भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.

Share This Article