पीरपैंती में नदी में डूबने से युवती की मौ/त, परिजनों में कोहराम

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है भवानी कुमारी नामक एक युवती की नदी में डूबने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार, भवानी कुमारी बकरी चराने के लिए नदी किनारे गई थी इस दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण वह नदी में गिर पड़ी और गहरे पानी में डूब गई परिजनों ने काफी देर तक उसे आसपास के क्षेत्रों में खोजा, लेकिन वह नहीं मिली बताया जा रहा है कि नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ था, जिससे हादसे की संभावना और भी बढ़ गई काफी खोजबीन के बाद जब उसका शव बरामद हुआ, तो परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा के उचित इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.

Share This Article