NEWSPR डेस्क। पटना में NIT घाट के पास उफनती गंगा नदी में मौत का छलांग लगाते दिखे युवक, घाट किनारे बने गुम्बद नुमा आकार पर चढ़ जाते है युवक और ऊपर से उफनती गंगा में लगाते है छलॉंग, पटना के साथ साथ पुरे बिहार प्रदेश में लगातार मॉनसूनी वारिस ने नदियों का जल स्तर बढ़ा दिया है. दूसरे नदियों के जलस्तर बढ़ने से गंगा नदी का भी जल स्तर लगातार बढ़ रहा है.
पटना के कई घाट डूबने के कगार पर है, घाटों के सौंदर्य बढ़ाने के लिए घाटों पर गुम्बद बनाये गए है, उस गुम्बद पर चढ़ कर नौजवान जान की बाजी लगाकर चढ़ते है और उसके ऊपर से उफनती गंगा नदी में छलांग लगाते दिखे। लब-लबाति गंगा नदी में युवक एक साथ जुट कर खूब मजे लेते दिखे, जब हमलोगो ने उनसे पूछा की इस प्रकार से गंगा में छलांग लगाते वक्त उन्हें डर नहीं लगता है तो उन्होंने कहा की हमें तैरना आता है इस कारण हमें डर नहीं लगता है.
वही उन्हें रोकने के लिए कोई प्रशासन के अधिकारी नहीं दिखे। बड़े आराम से सभी युवक अटखेलिया करते हुए पानी में दिखे, जबकि इस मौसम में घाटों पर पुलिस प्रसासन का होना जरुरी है, वैसे भी शायद ही कोई ऐसा दिन नहीं होता होगा जब पटना के घाटों पर नहाने के क्रम में कोई ना कोई नहीं डूबता है, अब इन नौजवानो को कौन समझाए।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…