NEWSPR डेस्क। बिहार के छपरा में ज़हरीली शराब कांड के बावजूद भी शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला बगहा का है, जहां ज़हरीली शराब पीने से एक शख्स की मौत हो गई है। इसके साथ ही गांव में ही शराब बनने औऱ बेचने का खुलासा भी हुआ है। शराब पीने से मौत का दावा किसी और ने नहीं बल्कि खुद मृतक के परिजनों ने कर दिया है।
आपको बता दें, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई है। घटना लौकरिया थाना क्षेत्र के पीपरा धिरौली वार्ड नम्बर 15 की है। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की जानकारी में शराब का कारोबार हो रहा है लेकिन पुलिस को इससे कोई लेना-देना नहीं है। मृतक की पहचान हीरालाल राम के रूप में की गई है, जिसकी शराब पीने से मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों ने शव को लेकर खूब हंगामा किया है। उन्होंने शराब पर रोक थाम औऱ कार्रवाई की मांग की है। घटना लौकरिया थाना क्षेत्र के पीपरा धिरौली वार्ड नंबर 15 की है। हैरानी की बात है कि पिछले दिनों छपरा में शराब से 78 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भी मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।