दिल्ली से पटना आए युवक को एयरपोर्ट के पास तीन युवकों ने किया अपहरण, करोड़ों की लेनदेन में हुआ खुलासा

Patna Desk

सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी की श्रीकांत कुमार 5 तारीख की रात 8 बजे दिल्ली से पटना पहुंचे थे। लेकिन जब उनके परिवार ने संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की।पता चला कि श्रीकांत को कंकड़बाग स्थित आंसू कॉलोनी में विकास नामक व्यक्ति के घर पर रात भर बंधक बनाकर रखा गया था, इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई।

मामले में मनीष कुमार और श्रीकांत के भाई अरुण कुमार शामिल हैं, जो एक साथ प्रोडक्शन कंपनी चलाते थे और शॉर्ट फिल्मों का निर्माण करते थे। इनके बीच पैसों का लेन-देन हुआ था, जिसमें श्रीकांत गारंटर की भूमिका में थे। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विवाद कितने पैसों को लेकर है, क्योंकि अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं।

Share This Article