NEWSPR डेस्क। बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रही है। अपराधी आए दिन हत्या, लूट जैसे घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला वैशाली का है। जहां अपराधियों ने युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना लालगंज थाना क्षेत्र की है।
मृतक की पहचान जलालपुर गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी गणेश चंद्र शुक्ला के बेटे अभिषेक के रूप में की गई। 20 वर्षीय अभिषेक को रात में अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के पिता का कहना है कि दुश्मनी की वजह से और साजिश के तहत हत्या की गयी है। अभिषेक निर्माणाधीन मकान के पास सोया हुआ था और सुबह पिता जब उठाने गये तो मृत पाया। सूचना मिलने पर लालगंज पुलिस एवं सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने पहुंच कर जांच पड़ताल एवं पूछताछ किया। गांव वालों का कहना है कि ऐसी घटना पहली बार गांव में घटी है। वहीं घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण जुटे हुए थे और इस हत्या के प्रति सभी में आक्रोश था।
वैशाली से नागमणि की रिपोर्ट