किशनगंज में युवा संगठन का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में धरना, नियमित डॉक्टर और बेहतर व्यवस्था की कर रहे मांग

Patna Desk

 

NEWSPRडेस्क। किशनगंज में नियमित रूप से डॉक्टर और बेहतर व्यवस्था की मांग को लेकर युवा संगठन के सदस्य अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना अनशन पर बैठे हैं। पौआखाली में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में धरना पर बैठे युवा संगठन अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टरों की नियमित नियुक्ति, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को मुहैया करने की मांग कर रहे हैं। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन में बैठने वाले युवा संगठन के मुख्य सदस्यों में अंकित सिंह, चाँद सिद्दीकी, तबरेज आलम, मो.कामरान, नफीस आलम, नूर आलम आदि शामिल हैं। हालांकि लड़कों के अनशन पर बैठते ही राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रियता भी बढ़ने लगी है।

अनशन स्थल पर राजद नेता मौलाना आज़ाद क़ासमी के अलावे वरिष्ठ नागरिक साबीर आलम ने भी युवा संगठन से मुलाकात की और अपना पूर्ण समर्थन दिया। वहीं अनिश्चितकालीन धरना अनशन पर बैठे युवा संगठन के सदस्यों ने बताया है कि पौआखाली अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षों से किसी भी एमबीबीएस डॉक्टर की नियमित रूप से पदस्थापना नहीं की गई है। इतना ही नहीं इस अस्पताल में एक बढिया एम्बुलेंस की व्यवस्था है। अस्पताल में नाम के लिए एक खटारा एम्बुलेंस है जो हर महीने खुद ही बीमार अवस्था में चली जाती है। उसके भरोसे ही यहाँ की मरीजों की जिंदगी टिकी है। चाहे ऑक्सीजन का मामला हो या फिर सर्प दंश की दवा, एंटी रैबीज टीका की अनुपलब्धता की बात हो मरीजों को बेहतर इलाज के लिए ठाकुरगंज, किशनगंज के अलावे पश्चिमबंगाल के इस्लामपुर, सिलीगुड़ी जाना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि यहाँ प्रत्येक दिन प्रसव कार्य सम्पन्न किया जाता है जिस वजह से एक एमबीबीएस महिला चिकित्सक और एक बेहतर नर्स की नियमित बहाली अतिआवश्यक है। इन्हीं स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की विभाग से मांग करते हुए आज से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। सदस्यों ने कहा कि जबतक विभाग का कोई वरीय पदाधिकारी धरना स्थल पर आकर हमारी मांगों की पूर्ति को लेकर हमें आश्वस्त नही करते हैं तबतक हमलोग धरना अनशन पर शांतिपूर्ण तरीके से बैठे रहेंगे।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Share This Article