मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने SIT गठित की

Patna Desk

पूर्वी चम्पारण ज़िलें मे चर्चा का बिषय बना है।मोतिहारी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मृतक युवक की पहचान मोतिहारी के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया राय टोला निवासी विवेक ठाकुर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि विवेक की शादी पिछले महीने ही हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लगता है। उन्होंने घटना का शीघ्र उद्भेदन करने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। एसआईटी के अधिकारी घटना के हर पहलू की गहनता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद है

Share This Article