महिला डाॅक्टर के साथ बदसुलूकी करने पर यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ पीएमसीएच में मारपीट, बनाया बंधक

Patna Desk

पटना पीएमसीएच में एक महिला डाॅक्टर के साथ बदसुलुकी करने पर वहां के डाॅक्टराें ने यू-ट्यूबर मनीष कश्यप के साथ जमकर मारपीट की। यही नहीं मनीष काे बंधक बना लिया। मनीष माेबाइल से फाेटाे और वीडियाे बनाने लगे। डाॅक्टराें ने मनीष का माेबाइल फाेटाे व वीडियाे डिलिट करवा दिया। मनीष किसी मरीज की पैरवी करने पीएमसीएच गए थे। मनीष के साथ मारपीट हाेने की घटना सूचना मिलने के बाद उनके समर्थक पीएमसीएच पहुंच गए। वहां अफरातफरी मच गई।

इसी बीच पीएमसीएच के टीओपी में तैनात पुलिसकर्मी के अलावा पीरबहाेर और कई थानाें की पुलिस माैके पर पहुंच गई। किसी तरह पुलिस ने स्थिति काे काबू में किया। बाद में मनीष से माफीनामा भी लिखवाया गया। पुलिस सुरक्षा में लेकर मनीष काे वहां से लेकर निकल गई। उन्हें माेबाइल लाैटा दिया गया। पीएमसीएच के प्राचार्य डाॅ. विद्यापति चाैधरी ने बताया कि मनीष ने महिला डाॅक्टर के साथ बदसुलूकी की थी। पीरबहाेर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि इस बाबत किसी पक्ष की ओर से केस दर्ज नहीं किया गया है। केस दर्ज हाेने के बाद पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी। इधर, मनीष का पक्ष जाने के लिए उनके माेबाइल नंबर पर काॅल किया गया पर माेबाइल बंद था। उन्हें वाटसएप और एसएमएस भी किया भी किया गया पर उन्हाेंने अपना पक्ष नहीं रखा।

Share This Article