NEWSPR की खबर का हुआ असर, सेंटर हॉल में छात्राएं कर रही थी गेस पेपर से चोरी, Video हुआ था Viral, अधिकारियों ने लिया संज्ञान

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- दसवीं कक्षा के सेंटप परीक्षा के दौरान छात्रा शिक्षिका के सामने कर रही थी खुलेआम नकल, हुआ खबर का असर, लिया शिक्षा पदाधिकारी ने संज्ञान, कही कार्रवाई करने की बात।

भागलपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीरे सामने आई थी जहां भागलपुर जिले क़े नाथनगर स्थित राजकीय इंटर स्तरीय विद्यालय में दशमी कक्षा की सेंटप परीक्षा दौरान छात्रा खुलेआम नकल करते दिख रही थी।

 

जानकारी के अनुसार दशमी की सेंटप परीक्षा पास होने के बाद मैट्रिक बोर्ड एग्जाम में बैठने की अनुमति मिलती है,वही विद्यालय के प्राचार्य माधुरी कुमारी ने बताई की विद्यालय में छात्रा की संख्या ज्यादा होने के कारण एक बेंच पर चार परीक्षार्थियों को बैठाई जाने की बात कही थी वही खबर का असर हुआ।

 

NEWSPR पर खबर चलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने संज्ञान लिया और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई।

 

वही खबर चले से स्कूल में हर कम को मैच गया और बात शिक्षक अधिकारी तक पहुंच गए मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कमेटी भी बैठाई गई जिस पर संजय कुमार ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि यह बिल्कुल गलत है

 

एग्जामिनेशन हॉल में टीचर के होते हुए चोरी करवाना गलत बात है इसकी जांच होगी और कड़ी कार्रवाई होगी जो दोषी होंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा

Share This Article