बिहार में नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ: सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से किया इनकार: अर्जेंट हियरिंग की डाली गई थी अर्जी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में इसी दिसंबर माह में कराए जाने वाले नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. वजह कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जल्द सुनवाई के लिए दाखिल अर्जी को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि वो मामले की सुनवाई पहले से निर्धारित तारीख 20 जनवरी को ही करेंगे. पटना हाईकोर्ट ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर इस मामले की सुनवाई की तारीख 20 जनवरी कर दी है.

इससे पहले 18 और 28 दिसंबर को बिहार में नगर निकाय चुनाव होने हैं. याचिका दायर करने वाले सुनील कुमार की अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा की दलीलें सुनने के बाद इस केस की सुनवाई की अगली तारीख 20 जनवरी 2023 तय की जाती है. जाहिर है इस सुनवाई से पहले बिहार में नगर निकाय के चुनाव हो जाएंगे और इसके नतीजे भी आ जाएंगे.

Share This Article