जन सुराज पदयात्रा आज शिवहर में प्रवेश किया, जन सुराज यात्रा में प्रशांत किशोर का जिले के पिपराही प्रखंड के अंबा उतरी पंचायत सिमान पर गाजे-बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसा संवेदनाहीन व्यक्ति नहीं देखा। उन्होंने कहा कि 2014-15 में मैं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मदद की थी लेकिन अहंकार में सर्वनाश होना तय हो गया है करोना महामारी मैं बिहार के लाखों लोग भूखे बिलबिला रहे थे, पैदल अपने घर लौट रहे थे उस वक्त भी नीतीश कुमार अपने घर से नहीं निकले। छपरा में हुए शराब से मौत पर भी नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं।मृतक को अब तक संवेदना व्यक्त करना मुनासिब नहीं समझा।
पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अब पहले वाले नीतीश कुमार नहीं है।
महागठबंधन के तालमेल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जहां तक मैं जानता हूं वह राजद के साथ कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहे होंगे, मुख्यमंत्री बनने के लिए भले हीं राजद के साथ हो गए लेकिन भविष्य उनका ठीक नहीं है। राजद एवं जदयू का विलय हो ही नहीं सकता। भ्रमण के दौरान प्रशांत किशोर का जगह-जगह जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट