अंचल कार्यालय में की गई साप्ताहिक बैठक संबंधित कर्मियों को अंचलाधिकारी द्वारा दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश।

Patna Desk

 

मंगलवार को अंचलाधिकारी चैनपुर पुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा अंचल कार्यालय में अपने सभी अंचल कर्मियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में भू- मापी, आनलाइन दाखिल खारिज, राजस्व वसूली, अवैध जमाबंदी, नीलाम, अभियान बसेरा, आपरेशन भूमि, दखल दहानी, भूमि अतिक्रमण आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में लंबित पाए गए मामलों का निष्पादन दो दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही सीओ द्वारा सभी अंचल कर्मियों को कहा गया कि लंबित भू-मापी वादों का निष्पादन आनलाइन दाखिल खारिज लोग इन में जांचोंपरांत एवं आपत्ति रहित आवेदनों का निष्पादन राजस्व वसूली, अवैध जमाबंदी को चिह्नित करना एवं निरस्तीकरण हेतु प्रस्ताव भेजना नीलाम पत्र वाद का कार्यालय में उपलब्ध अभिलेख का पंजी 10 व 9 से मिलान करना भूमि विवाद, अतिक्रमण, बंदोबस्ती व लोक शिकायत निवारण से प्राप्त परिवाद पत्रों का निष्पादन करना आपरेशन भूमि दखल दहानी के मामलों का निष्पादन करना तथा जो मामले न्यायालय में लंबित है उसका विस्तृत विवरण एवं स्थिति के साथ सूची कार्यालय को उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।

सीओ द्वारा यह सख्त निर्देश दिया गया कि प्रखंड क्षेत्र में प्राइवेट विद्यालय, ईंट भट्ठा , पॉलिसर मिल, मुर्गा पालन, साथ ही अन्य व्यवसाय के स्थलों का निरीक्षण कर व्यवसायिक भूमि को चिह्नित कर परिवर्तन कराने के लिए नोटिस जारी किया जाए।

Share This Article