कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कोरोना के बाद वर्ष 2023 में 14 व 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पर्व को कैमूर जिले में भभुआ, मोहनिया, रामगढ़, चैनपुर, रामपुर, चांद समेत सभी प्रखंडों के विभिन्न जगहों पर 14 जनवरी को पहले दिन मेला का आयोजन किया गया। आयोजित किये गये मेल मेें जमकर लोगों भीड़ उमड़ी और लोगों ने मेला का आनंद उठाया। छोटे बच्चों ने मेले में जमकर खिलौना की खरीदारी किया और चाट गोलगप्पा, मिठाई समेत झुला का आनंद लिया।
विदित हो कि कोरोना के कारण विगत 2 सालों से मकर संक्रांति के अवसर पर मेला का आयोजन पूरी तरह से नहीं किया जा रहा था। लेकिन एक बार 2023 में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनिवार को भभुआ शहर के अखलासपुर स्थित बाबाजी पोखरा के पास मकर संक्रांति के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। वहीं आज यानी रविवार को मेल का आयोजन किया जायेगा।