ऋषिकेश
नालंदाः जदयू के वरिष्ठ नेता कृष्ण कांत प्रसाद के आकस्मिक निधन पर रहुई बाजार स्थित जदयू नेता के घर शोकसभा का आयोजना किया गया।जिसमे पार्टी के प्रखण्ड स्तर और जिला स्तर के जदयू नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान सभी जदयू नेताओ ने स्वर्गीय कृष्णकांत प्रसाद के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित की।
शोकसभा के दौरान जदयू नेताओं ने बताया कि कृष्णकांत साव पार्टी में लोक समता पार्टी के जमाने से जुड़े थे लेकिन उन्होंने आज तक पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा तक जाहिर नही की। दिवंगत नेता कृष्णकांत साव प्रखर समाजवादी पार्टी विचार धारा के व्यक्ति थे। पद से ज्यादा नीतिः और सिद्धांत पर महत्व देते थे।लोकदल के वक़्त से ही सीएम नीतीश कुमार के साथ एक सच्चे सिपाही के रूप साथ रहे। निस्वार्थ भाव से पार्टी के कार्य मे लगे रहते थे।इनकी कभी भी इच्छा कोई पद पाने की नही रखा। अभी वर्तमान में व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद को सुशोभित कर रहे थे।इनके निधन पर पार्टी के सभी पदाधिकारी एवम जदयू कार्यकर्ता व रहुई प्रखण्ड की जनता मायूसी देखने को मिल रही है।लोगो ने बताया कि इनके निधन से पार्टी को बहुत बड़ी नुकसान हुआ है जिसका भरपाई करना मुशिकल है।इस दुख की घड़ी में सभी जदयू नेता इनके दिवंगत आत्मा की शांति हेतु एवम परिवार को शक्ति प्रदान करने को लेकर ईश्वर से प्राथना की है।