भागलपुर के नाथनगर स्थित सीटीएस चर्च मैदान में 10 दिवसीय बीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का भव्य आगाज किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजनकर्ता युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव, समाजसेवी भावेश यादव एवं देवाशीष बनर्जी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जिसके बाद अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उद्घाटन मैच टाइटन एलेवन कहलगांव की टीम एवं JBCC विक्रमशिला की टीम के बीच खेला गया। 10 दिवसीय बीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट 16 टीमों के बीच खेला जाएगा जिसमें भागलपुर सहित पूरे बिहार से टीमें हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 41000 एवं उपविजेता टीम को 25000 पुरस्कार राशि और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
आयोजनकर्ता विजय कुमार यादव ने बताया कि भावेश,सोमेश एवं प्रवेश की स्मृति में लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट का यह तीसरा आयोजन है। उन्होंने कहा कि युवाओं में खेल के प्रति रूचि को देखते हुए एवं उनके प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। वही आयोजन में शामिल अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से अन्य युवा भी प्रेरित होंगे। मौके पर विशाल, माना शुक्ला,आशीष समेत कई खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे।