मुंगेर जिला अंतर्गत हरिनमार पंचायत के काशी टोला गांव वार्ड नंबर 19 में एका एक शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने 20 से ज्यादा घरों को अपने चपेट में ले लिया । दियारा इलाका होने के कारण दमकल की गाड़ी पहुंची लेट से । तब तक स्थानीय लोग आग बुझाने का कर रहे थे प्रयास।
इस भीषण गर्मी और पछुआ हवा ने जिले में आगलगी की घटना को बढ़ा दिया है । ताजा मामला में मुंगेर जिला अंतर्गत गंगा पार दियारा में अवस्थित हरिनमार पंचायत के काशी टोला गांव वार्ड नंबर-19 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग और पछुआ हवा ने आग को काफी फैला दिया साथ ही अधिकतर फूस के घर होने के कारण भयानक रूप लेते हुए देखते देखते 20 से ज्यादा घरों को अपने जद ले लिया और आग ने इतना बिकराल रूप धारण कर लिया की कई घरों के लोग अपने घरों का समान भी नही निकाल पाए ।
वहीं स्थानीय लोगों ने स्थानीय स्तर पर आग पे काबू पाने का काफी प्रयास किया पर वह प्रयास न काफी हुआ और आग की लपटें और तेज होती गई,वहीं दियारा का क्षेत्र होने के कारण दमकल की गाड़ी को पहुंचने में काफी विलंब हुआ तब तक आग ने 20 से ज्यादा घरों को स्वाह कर दिया। इस आगलगी में लाखों रुपया के समान और पैसों की क्षति हुई हालांकि अभी तक इस इस आगलगी में किसी के हताहत होने कि सूचना नही है । सीओ बरियारपुर रवीना गुप्ता ने फोन पे बताया की आग लगने की सूचना मिली है राजस्व कर्मचारी को क्षति पूर्ति का जायजा लेने भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि कितने घर में आग लगी और कितना क्षति हुआ है ।