कार्यालय का डीएम सावन कुमार ने किया निरीक्षण, गायब मिले कई कर्मी, वेतन कटौती के साथ किया जवाब तलब

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- मंगलवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय कुदरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूर्वाहन 10:20 बजे एमओ कुदरा अरविंद कुमार सिंह अनुपस्थित पाए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए एक दिन के वेतन कटौती हेतु निर्देशित किया गया।

 

अंचल कार्यालय के लिपिक जयप्रकाश राम जो कि विगत 14 जनवरी 23 से लगातार अनुपस्थित हैं से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। नीतीश कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुदरा ,संविदा लिपिक छोटन प्रसाद, कार्यालय परिचारी अनिल कुमार, संविदा परिचारी बेचन राम, अंचल अमीन सत्य प्रकाश, चौकीदार शैलेंद्र पासवान एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर लक्ष्मीकांत सिंह और प्रखंड कार्यालय अंतर्गत प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कुदरा उमेश कुमार, कीर्ति कुमारी लेखा सहायक आवास, मोहम्मद तुफैल अहमद डाटा एंट्री ऑपरेटर एलएसबीए एवं खरपततु राम संविदा पंचायत सचिव अनुपस्थित पाए गए।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए एक दिन के वेतन मानदेय कटौती करने हेतु निर्देशित किया।

 

अंचल कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रतिवेदन के आधार पर विनीता कुमारी राजस्व कर्मचारी चिलबिली, अजय कुमार राजस्व कर्मचारी सकरी एवं कामाख्या कुमार राजस्व कर्मचारी को दाखिल खारिज का प्रतिवेदन नहीं देने, अनावश्यक विलंब करने एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण करते हुए निलंबन की कार्रवाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। दाखिल खारिज के मामलों में अपने नौ लॉगिन पर निर्धारित अवधि से अधिक समय तक मामला रंग लंबित रखने हेतु राजस्व पदाधिकारी कुदरा के विरुद्ध स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए प्रपत्र क गठित कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेजने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

 

भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा अंचल स्तर पर कार्यों का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया जाना है। किंतु नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण नहीं किए जाने के कारण अनुमंडल स्तर पर सभी अंचलों में दाखिल खारिज के मामले बड़े पैमाने पर लंबित हैं। उक्त हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता, मोहनिया से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
– कचरा प्रबंधन इकाई हेतु कुल 09 ग्राम पंचायतों को किया गया चयनित
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कचरा प्रबंधन इकाई हेतु कुल 09 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। जिसमें से 4 ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण हो चुका है, 2 ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ है, 2 ग्राम पंचायत में लेआउट करवा लिया गया है, केवल एक पंचायत डेरवाॅ में भूमि उपलब्ध नहीं रहने के कारण कार्य लंबित है।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा डेरवाॅ पंचायत में भी शीघ्र कार्य शुरू कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, ई लाभार्थी अंतर्गत सभी प्रकार का पेंशन, मे प्रगति संतोषजनक पाई गई। नल जल के समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा निर्देशित किया गया कि कहीं भी बाधित नल जल योजना है तो उसे तत्काल शुरू कराएं। नल जल योजना के क्रियान्वयन में जिस नली गली को खोदा गया था उसका तत्काल रिपेयरिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। मनरेगा कार्यालय के कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा कुदरा द्वारा बताया गया कि अनिल कुमार कनीय अभियंता, मनरेगा कुदरा अपने कार्यों के अतिरिक्त जिला परिषद भभुआ में प्रतिनियुक्त है।

 

जिससे प्रखंड स्तर पर कार्य प्रभावित हो रहा है । जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को तत्काल प्रभाव से कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

Share This Article