भागलपुर में करोड़ों के पूल के गंगा में जल समाधि लेने के बाद अब करोड़ों का कटावरोधी कार्य कोसी की भेंट चढ़ता जा रहा है। जिले के नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी में लगातार कटाव हो रहा है। पिछले वर्ष दर्जनों घर कटकर कोसी में विलीन हो गए थे।
अब लोगों के घर और जमीन न कटे इसके लिए तीन करोड़ 40 लाख की लागत से कटाव रोधी कार्य किया गया। जियो बैग की कोसी किनारे बांधा गया लेकिन अब वह कार्य भी कोसी नदी की भेंट चढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां जियो बैग के बहने के बाद वहाँ फिर री स्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जियो बैग नदी में समाता जा रहा है कई जगह बोरियां समाने के कगार पर है। ग्रमीणों में डर है कि फिर से कटाव न हो नहीं तो बाँकी बचे लोगों का आशियाना भी कोसी की समाधि ले लेगा। जिस तरह कटाव हो रहा है जलस्तर बढ़ने के बाद हालात भयावह होंगे।