बिहार एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां मिनी गन फैक्ट्री का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है बताया जा रहा है बगहा पुलिस के सहयोग से रामनगर थाना अंतर्गत फुलकोल गांव में छापेमारी किया गया जिसमें अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया इस छापेमारी में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि दोनों अपने घर में अवैध हथियार बनाने वाला उपकरण तथा गोली छुपाकर रखे थे इस संदर्भ में है रामनगर बगहा थाना को गुप्त सूचना मिली कि दो तस्कर हथियार बनाने का अवैध काम कर रहे हैं।
जिसको लेकर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के बाद से एक देसी एक नाली बंदूक एक जिंदा गोली 226 खोखा 125 पीस खोखा एयरगन एक लोहा का मैगजीन एक छोटा रीती एक छोटा स्प्रिंग 4 भाटी मशीन एक बिल्डिंग छड़ एक पैकेट मोटरसाइकिल 3 प्लास्टिक का छोटा डब्बा एवं एयर गन की गोली एक बाबा एवं अन्य हथियार बनाने वाला उपकरण भी पुलिस ने जब्त किया है।