NEWSPR DESK- भागलपुर अगर किसी वार्ड पार्षद की दबंगई देखनी हो तो आ जाइए भागलपुर के वार्ड नंबर 48 में जहां वार्ड पार्षद का तालिबानी फरमान जारी होता है और उसके लोगों द्वारा उसे तुरंत में अमल किया जाता है, ऐसा ही कुछ मामला भागलपुर के वार्ड 48 में वार्ड पार्षद कुमारी कल्पना की हिटलरशाही देखी गई है जहां एक लाचार और बेबस दलित युवक को वहां की पार्षद, पार्षद पति, उनके देवर एवं कुछ लोगों के द्वारा बुरी तरह से एक बिजली के पोल में रस्सी से बांध दिया जाता है।
और जमकर हरिजन कहकर संबोधित करते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही है और उसके साथ मारपीट भी किया जा रहा है, जिसको लेकर लाचार युवक कुन्नी तांती का 40 वर्षीय बेटा कमल तांती ने इशाकचक थाने में एससी एसटी एक्ट के तहत चार लोगों के साथ साथ दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस भी दर्ज कराया है जिसमें वार्ड नंबर 48 की पार्षद कल्पना देवी, सिकंदर शर्मा, वीरेंद्र मंडल और मुकेश कुमार के अलावे अज्ञात 10 लोगों को नामजद बनाया गया है।
वहीँ इसको लेकर पुलिस सख्ते में आई और तत्परता दिखाते हुए वायरल वीडियो और कमल तांती के फर्द बयान पर वार्ड नंबर 48 के पार्षद कुमारी कल्पना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब हो कि कमल तांती को लोगों ने इस कदर पिटाई कर दी थी कि इलाज के लिए उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था । मामला जानकर आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि यह मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं, राजमिस्त्री कमल ताती की पत्नी अपने ही देवर छोटू तांती से प्यार करती थी कमल ताती को जब यह बात पता चली तो उसने इसका फैसला करने के लिए वार्ड पार्षद के पास पहुंच गए और वार्ड पार्षद कुमारी कल्पना के द्वारा निर्णय लिया गया कि जब कमल तांती के साथ इसकी पत्नी रिंकू नहीं रहना चाहती है।
तो उसे छोड़कर वह अपने देवर प्रेमी के साथ घर बसा ले परंतु उसका फरमान कुछ अलग ही जारी हुआ, वार्ड पार्षद का कहना हुआ कि कमल तांती की पत्नी अपने प्रेमी के साथ उसी मकान के निचले कमरे में रहेगी, यह बात कमल ताती को नागवारा लगा और उसने इसका विरोध किया, यह विरोध करना उसे काफी भारी पड़ा और वार्ड पार्षद कुमारी कल्पना का फरमान जारी हुआ उसे पिटाई करने की और वार्ड पार्षद के लोगों ने उसे बिजली के पोल में बांधकर काफी गाली गलौज करते हुए हरिजन शब्द से संबोधित करते हुए उसके साथ मारपीट किया। इतना कुछ होने के बाद कमल ताती की पत्नी अपने प्रेमी देवर छोटू तांती के साथ अपने चार बच्चे को लेकर वहां से अलग हो गई और एक बच्चा अपने पिता कमल ताती के साथ है।
वही पार्षद को गिरफ्तार करने के बाद मामला इतना तूल पकड़ लिया था कि भीड़ को काबू करने के लिए इसाकचक थाना की पुलिस सीआईडी टीम बजरा टीम को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा वहीँ वार्ड नंबर 48 के पार्षद कुमारी कल्पना को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इसको लेकर वार्ड नंबर 28 की महिलाओं ने वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का घेराव भी किया ।
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस दलित कमल ताती को और लोगों ने जो प्रताड़ित किया जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया भद्दी भद्दी गालियां दी उसके साथ सरेआम मारपीट किया गया उन लोगों को कब सजा मिल पाती है ,कहां तक कमल तांती को इंसाफ मिल पाता है या फिर दबंगों की दबंगई इसी तरह लगातार जारी रहती है।