स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की रंगोली लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र होगी।गौरतलब हो भभुआ शहर स्थित रिक्रिएशन क्लब में धान के भूसे से निर्मित 520 स्क्वायर फीट में महात्मा गांधी का चित्र को उकेरते हुए रंगोली बनाया गया।जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी सावन कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी साकेत कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर कुमार द्वारा किया गया।राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक बिहार व कलाकृति मंच के संस्थापक अमरीश के द्वारा रंगोली का निर्माण किया गया है।अमरीश का कहना हैं कि जिस जगह पर जैसी परिवेश होता हैं वैसी ही कला का निर्माण करनी चाहिए।जहा पर नदी के किनारे बालू का मात्रा ज़्यदा हैं वहा पर सैंड आर्ट का प्रचलन ज़्यदा चलता हैं। यहां कैमूर कृषि प्रधान क्षेत्र है।इसलिए धान की भूसी से ही रंगोली निर्मित करना कला का प्रचलन बन जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन शहर के नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा जो कि आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।मंच का सफल संचालन अभय शुभम ने किया।कार्यक्रम में सहयोगी विकाश सर रहे। कार्यक्रम में उपस्थित रिक्रिएशन क्लब भभुआ सचिव आसित कुमार पाण्डेय,खुसबू कुमारी, पियुष श्रीवास्तव, अभाविप जिला संयोजक अलोक श्रीवास्तव, मुकेश पाल,आदि उपस्थित रहे।