जहानाबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य को किया गिरफ्तार।

Patna Desk

 

जहानाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काको थाना क्षेत्र के सरस्वती मोड़ के समीप से वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बताया जाता है कि जहानाबाद एसपी दीपक रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बीती रात दो वाहन चोर, की स्कॉर्पियो के साथ काको थाना क्षेत्र में घूम रहा है सूचना के सत्यापन होने के बाद एसपी के द्वारा काकू थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान काको थाना क्षेत्र के सरस्वती मोड़ के समीप पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को रोक कर पूछताछ किया और कागजात की मांग की तो स्कार्पियो सवार लोगों के द्वारा इस संबंध में समुचित कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया इसके उपरांत पुलिस के द्वारा संदेश के आधार पर दोनों लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि पकड़े गए दोनों युवक वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और चोरी के वाहन को खपाने के उद्देश्य में लगे हुए थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने चोरी की बात को स्वीकार करते हुए पुलिस को कई जानकारी दी जिसके आधार पर शहर के मलहचक इलाके एक टवेरा गाड़ी को जप्त किया गया इस दौरान पुलिस ने कुल दो स्कॉर्पियो एक टवेरा के साथ-साथ दो वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया पुलिस के द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों एवं सरगना के संबंध में जानकारी जुटा जा रही है ताकि वाहन चोर गिरोह का उद्वेदन हो सके एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों वाहन चोर अंतर राजिय गिरोह के सदस्य हैं और अन्य अन्य जगहों से वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते है।

Share This Article