आगामी होनेवाले विधानसभा चुनाव में भभुआ विधानसभा से अपनी दावेदारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील सह भावी विधानसभा प्रत्याशी अजय दुबे कैमूर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। वहीं किसानों की बिहार में हाल बदहाल है। जहां किसानो को खाद के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। वहीं धान का उचित मूल्य किसानों को नहीं मिल रहा है। शिक्षा की स्थिति बदहाल है। बिहार में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है । उन्होंने कहा की बिहार मे लालू और नीतीश कुमार ने 30 साल से अधिक समय तक राज किया है। लेकिन बिहार को बदहाली के अलावा कुछ नहीं मिला। नीतीश कुमार सहित सभी गठबंधन के नेताओं ने मीलकर घमंडिया गठबंधन बनाया है। इन सब के पीछे लोगों की एक ही मंशा है कि केंद्र में हुई घोटाले को छिपाना।
यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो सरकार किसने की जमीन अधिग्रहण कर रही है उचित मुआवजा नहीं दे रही है। उन्हें हम न्याय दिला कर रहेंगे और उचित मुआवजा दिल कर रहेंगे। इसके लिए अगर सुप्रीम कोर्ट तक भी जाना है तो किसानों को सुप्रीम कोर्ट तक न्याय दिलाने का पूर्ण भरोसा देता हूं। हालांकि इन सबों के बावजूद भी उन्होंने इशारों ही इशारों में भभुआ विधानसभा आगामी चुनाव लड़ने की मनसा जाहिर की है। अब देखना यह होगा कि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय दुबे किसानों के अधिग्रहण जमीन को न्याय दिलाने में कितना सफल हो पाते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा।