स्कूल की सैकड़ो छात्राओं ने अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर घंटों किया सड़क जाम।

Patna Desk

 

भागलपुर,एक तरफ जहां बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में मिनटों में शिक्षकों के लिए नए-नए तालिबानी फरमान जारी होते हैं, कभी सेल्फी देकर उपस्थित बनाने के लिए तो कभी छुट्टियां रद्द करने के लिए वहीं दूसरी ओर विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव है, बिहार की चरमराई शिक्षा व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है यहां की खस्ताहाल स्कूल की इमारतें शिक्षकों के खाली पद क्लास में बच्चों की अनुपस्थितियां बच्चों को किताबों की कमी बिहार में आम बात है अक्सर इन सबको लेकर खबर पढ़ने और सुनने को मिल ही जाती है, लेकिन अब तो मूलभूत सुविधाओं की कमी रहने के चलते छात्राओं का भी गुस्सा लाजमी है आज भागलपुर के जगदीशपुर स्थित लोकनायक उच्च माध्यमिक विद्यालय की सैकड़ो बच्चियों ने अपने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर भागलपुर जगदीशपुर के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, छात्राओं का साफ तौर पर कहना था कि हम लोग जिस विद्यालय में 6 घंटे बिताते हैं वहां ना तो पानी की समुचित व्यवस्था है ना ही बिजली की व्यवस्था है ना ही बैठने के लिए बेंच की समुचित व्यवस्था है ना ही शौचालय साफ सुथरा रहता है आखिर हम लोग 6 घंटे कैसे बिताए ? इसका जवाब कौन देगा ? विद्यालय में बिजली नहीं रहने के चलते हम लोगों की तबीयत खराब हो जाती है पानी की व्यवस्था नहीं रहने से हम लोग परेशान हो जाते हैं ,शौचालय साफ नहीं रहने के चलते हम लोग इधर-उधर भटकते रहते हैं आखिर यह कब तक चलेगा, एक सुर में सभी प्रदर्शनकारी छात्राओं ने कहा कि हमारी मूलभूत सुविधा जल्द से जल्द दुरुस्त की जाए वरना यह आंदोलन और तेज होगा, छात्राओं ने घंटोंभागलपुर जगदीशपुर मुख्य मार्ग को जामकर अपना प्रदर्शन किया।

Share This Article