मुंगेर जिला में असरगंज थाना क्षेत्र के चौरगांव स्थित शनि देव मंदिर के समीप चौरगांव निवासी पद्दू बिंद का 28 वर्षीय पुत्र जगदेव बिंद को उसके चचेरे भाई अनिल बिंद ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया । वहीं सूचना पे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले मामले की जांच में जुट गई है । जानकारी के अनुसार मृतक चौरगांव निवासी पद्दू बिंद का 28 वर्षीय पुत्र जगदेव बिंद का उसके चचेरे भाई अनिल बिंद की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। पूर्व में मृतक अनिल बिंद की पत्नी को दो बार ले कर भगा चुका है। इस बातको ले दोनो के बीच हमेशा झंझट होते रहता था । मृतक एवं उसके चचेरे भाई अनिल बिंद दोनों पंजाब में मजदूरी का कार्य करता है। एक सप्ताह पहले छठ पूजा मनाने के लिए दोनों पंजाब से अपने गांव चौर गांव आया हुआ था। गांव में दोनों के बीच तू- तू मैं -मै शुरु हुई और आज जब मृतक बाल कटाने जा रहा था कि तभी गांव के समीप शनि देव मंदिर पास चचेरा भाई अनिल बिंद पहले से घात लगा कर बैठा हुआ था और जैसे ही जगदेव बिंद वहां पहुंचा उस ने जगदेव को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी ।घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार तारापुर थाना अध्यक्ष राजेश रंजन दल -बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मृतक के छोटे भाई शाहिल कुमार ने बताया की उसके मृतक भाई का अवैध संबंध चचेरे भाई अनिल बिंद कि पत्नी के साथ था। जिसको ले पहले थाना पुलिस भी हों चुका है और इसी मामला को ले आज अनिल बिंद ने उसके भैया को गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक के मम्मी पापा आज पंजाब से वापस लौट रहे है और उनको पहुंचने में अभी समय है। वहीं इस मामले में जांच को पहुंचे डीएसपी तारापुर सिंधु शेखर ने बताया की चचेरे भाई ने ही चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दिया। मृतक को दो गोली लगी थी । दोनो भाई के बीच विवाद का मुख्य कारण अवैध प्रेम संबंध था। जिसको ले हत्या की घटना को अंजाम दिया गया । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।