पिछले दो दिनों से मुंगेर में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां सड़क के एक पुलिया के ऊपर खड़ा बाइक में आग लगा हुआ है । वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की बाइक धू धू कर जल रहा और लोग तमाशबीन खड़े देख रहे है।
जब इस वीडियो को ले तफ्तीश किया गया तो पता चला की वायरल वीडियो मुंगेर जिला अंतर्गत टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के धौरी पंचायत क्षेत्र के एक सड़क पे एक युवक के द्वारा खुद बाइक खड़ी कर उसमे आग लगा दिया गया। जब उसके द्वारा आग लगाने की जानकारी ली गई तो जो मामला सामने आया वह काफी चौंकाने वाला था। दरअसल युवक अपने पत्नी को विदाई करवाने धौरी पंचायत आया हुआ था ।
ससुराल वालों ने कहा एक वह एक दो दिन के बाद अपनी बेटी की विदाई करेगें पर युवक अपनी पत्नी को तत्काल विदाई करवाने के लिए ससुराल पक्ष को कह रहा था। जब बात नही बनी तो युवक के द्वारा आवेश में आ यह कदम उठाया गया की वह ससुराल से निकल थोड़ी दूर जा धौरी गांव के ही एक सड़क के पुलिया पर अपने बाइक को खड़ी कर उसमे आग लगा दिया गया । जिसे देख आने जाने वाले भी काफी चकित हो गए । और किसी ने इस बाइक में लगे आग को भी बुझाने की कोशिश नही की ।