रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव के पास मंगलवार को ग्रामीणों ने मजदूर के शव को सड़क पर रख जाम कर दिया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतरकर शव के पोस्टमार्टम और मुआवजे की मांग करते रहे थे।
परिजनों ने बताया की मजदूर की मौत हरियाणा में ही हो गई थी। जब शव को गांव पर लाया गया तो परिजन पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर शव को मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि मजदूर की हत्या की गई है। सच्चाई की जानकारी के लिए हमलोग पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं। मजदूर पिछले दस सालों से हरियाणा में रहकर मजदूरी का काम करता था। मृतक की बहन का आरोप है की ठेकेदार के ऊपर मजदूर का छह लाख रुपया बकाया था उसी राशि को लेकर मजदूर श्याम पासवान रोहतक गया था।जिसके बाद उसका शव सोसंदी गांव पहुंचा।परिजनों ने हत्या का आरोप ठेकेदार के ऊपर लगाया है।फिलहाल घटनास्थल पर बीडीओ सीओ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर अक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है। वही प्रशासन ने मामले को लेकर कैमरे के सामने बोलने से परहेज किया।