प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी के सुगौली में 4 फरवरी को भरेंगे हूंकार।

Patna Desk

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी के सुगौली में 4 फरवरी को हूंकार भरेंगे। सुगौली के छपरा बहस गांव स्थित आइओसीएल के बॉटलिंग प्लांट का 4 फरवरी को उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री बिहार के 600 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसकी जानकारी आज पश्चिम चम्पारण के भाजपा सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने दिया है। डॉ संजय जयसवाल पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता के आवास पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 4 फरवरी को कुशीनगर हवाई अड्डा पर आएंगे और वहां से सुगौली के छपरा बहस गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने छपरा बहस सहित आसपास के गांव के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए जमीन देने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 4 फरवरी को आइओसीएल के बॉटलिंग प्लांट सहित एक्सप्रेस हाईवे के अलावा में कई ओवर ब्रिज का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री रक्सौल और बेटियां के रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत बनाने का भी शिलान्यास करेंगे डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि एक्सप्रेस हाईवे पूरी तरह से नई योजना है जो बेतिया से दीघा होते हुए पटना को जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस हाईवे में मात्र 2.4 किलोमीटर पुरानी सड़क को शामिल किया गया है। जबकि अन्य जगहों पर पूरी तरह से नई जगह पर सड़क का निर्माण होगा। इस सड़क के बनने के बाद बेतिया से पटना की दूरी मात्र 159 किलोमीटर हो जाएगी। डॉ संजय जायसवाल ने बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज से करीब 8 साल पहले केंद्र सरकार ने रक्सौल के हवाई अड्डा के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की राशि दे दिया है। लेकिन सरकार की नाकामी के कारण जमीन का अधिग्रहण नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की तरह ही राज्य सरकार रक्सौल हवाई अड्डा को पेचिन्दगी में फंसाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि रक्सौल में हवाई अड्डा बनने से व्यवसाय सुविधा मिलेगी। साथ ही देश की सुरक्षा को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा से छपरा बहस आइओसीएल के प्लांट चालू होने के अब से प्रतिदिन करोड़ों लीटर डीजल पेट्रोल नेपाल के भेजा जाएगा साथ ही पूर्वी चम्पारण पश्चिमी चम्पारण और गोपालगंज के इलाके में पेट्रोल डीजल के दामों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि इस बॉटलिंग प्लांट से हवाई जहाज के ईंधन को भी तैयार करने की सुविधा है। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता मौजूद रहे।

Share This Article