मोतिहारी पुलिस ने 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी आलोक तिवारी को हरियाणा से गिरफ्तार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आलोक तिवारी पर लूट, हत्या के लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि मोतिहारी के अलावा दूसरे जिले में भी ये हत्या की घटना को अंजाम दे चुका है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि हत्या, डकैती जैसे कोई अपराध को अंजाम देने वाला आलोक तिवारी के गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इस बीच मोतिहारी पुलिस को सूचना मिली कि आलोक हरियाणा के रेवाड़ी जिले में छुप कर रह रहा था। जिसके बाद पुलिस ने डिजिटल अनुसंधान के तहत आलोक का मोबाईल ट्रैक किया और उसी आधार पर अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया और पहाड़पुर पुलिस के टीम द्वारा हरियाणा जाकर आलोक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद इस टीम में कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरष्कृत करने की बात एसपी ने कही है।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी आलोक तिवारी पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मनकररिया गांव का रहने वाला है। जिसके ऊपर हत्या, लूट जैसे आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। जिस कारण यह टॉप टेन अपराधी के रूप में चिन्हित किया गया था और इसके गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।