सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर पथ प्रदर्शक ने लगाया रक्तदान शिविर।

Patna Desk

 

पूरे देश में परिवहन विभाग द्वारा पंद्रह जनवरी से चौदह फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति विभाग द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटना को कम किया जा सके।सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था द्वारा भी हमेशा से विभाग को सहयोग किया जाता रहा है।इसी खास अवसर पर पथ प्रदर्शक द्वारा शनिवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रफीगंज के अरथुआ में स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय औरंगाबाद के सहयोग से महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि,सहायक प्राध्यापक सचिन कुमार,पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह, नारायण मेडिकल कॉलेज एवम अस्पताल की डॉ जेबा नाहीद एवं रेफरल अस्पताल रफीगंज के विकास कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने कहा कि रक्तदान क्षेत्र में सेवा पथ प्रदर्शक का एक सराहनीय प्रयास है।रक्तदान एक पुनीत कार्य है और इससे किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं होती है।हर सक्षम एवं स्वस्थ इंसान को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हर अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करना उनका जुनून है।रक्त के सबसे ज्यादा आवश्यकता सड़क दुर्घटना में घायलों को होती है।इसलिए हर वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह और माह पर उनकी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।उनकी संस्था द्वारा दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाता है और जरूरत पड़ने पर रक्त भी उपलब्ध कराया जाता जाता है।इस कार्य हेतु उन्हें लगातार दो वर्षों से जिला प्रशासन द्वारा गुड सेमेरिटन अवार्ड भी दिया गया है।सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज एवम अस्पताल,जमुहार द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य एवं पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रकाश कुमार,आदित्य कुमार,ऋषभ कुमार,रौशन कुमार शर्मा सहित प्राध्यापकों एवं छात्रों द्वारा कुल चौबीस यूनिट रक्तदान किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक,छात्र, छात्रा,नारायण मेडिकल कॉलेज एवम अस्पताल के संजीव पराशर,अनुज कुमार सिंह,विकास कुमार सिंह,प्रदीप कुमार इत्यादि लोग शामिल थे।

Share This Article