NEWSPR DESK- बिहार विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव चुने गए। स्पीकर का पदभार ग्रहण करने के बाद सदन में मौजूद तमाम नेताओं ने नंद किशोर यादव को बधाई दी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नंद किशोर यादव अनुभवी हैं।
इस दौरान सदन में उपस्थित दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी नंद किशोर यादव को बधाई देते हुए कहा कि . कि आपके पास लंबा अनुभव है. सात बार से लगातार आप विधायक भी हैं. संगठन की जिम्मेदारी भी आपके पास रही है. मंत्री के तौर पर भी सरकार में आपने बहुत अच्छा काम किया है . बिहार की सड़कें अच्छी हुईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आप पर भरोसा जताया है. पार्टी चाहती है कि आप निष्पक्ष होकर सदन चलाएं.
वहीं विजय कुमार सिन्हा ने सदन में स्पीकर से कहा कि बिहार और झारखंड दोनों का आपके पास अनुभव है. पूरे बिहार की भावनाओं से आप अवगत हैं. बिहार बदल रहा है. इस सदन में जनता का विश्वास लेकर जो विधायक आ रहे हैं उनकी आवाज को आप शक्ति देंगे. आसन संरक्षक के रूप में पूरे सदन का शांति के साथ जनता के विकास के प्रति समर्पित भाव से कदम बढ़ाएगा हमारी शुभकामना है. आपको अवसर मिला है. यह एतिहासिक बने.