हिट एंड रन कानून के विरुद्ध मे दो दिवसीय हड़ताल एवं चक्का जाम।

Patna Desk

 

भागलपुर बिहार में चलने वाले ट्रक कार जीप टैक्सी ऑटो ई रिक्शा दो पहिया वाहन बस और सभी तरह के वाहन चालकों का 16,17 फरवरी को दो दिवसीय हड़ताल एवं चक्का जाम किया गया है, वहीं इसका छिटफुट असर भागलपुर शहर में भी देखा गया, देशव्यापी हड़ताल व ग्रामीण भारत बैंड के आह्वान पर मजदूर किसान संगठनों एक्चुएटर C2 सेवा इंटर आदि द्वारा भागलपुर स्टेशन परिसर से जुलूस प्रदर्शन निकाला गया जो मुख्य बाजार खलीफा बाग चौक घंटाघर चौक बड़ी पोस्ट ऑफिस कचहरी चौक के रास्ते वकालत खाना होते हुए यह जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभा में तब्दील हुई, वही इसको लेकर भागलपुर में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शन कार्यो ने कहा कि हिट एंड रन कानून वापस लेने को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है भारत सरकार ने किसानों मजदूरों पर हमले के बाद अब परिवहन क्षेत्र को और खासकर चालकों को निशाना बनाया है हिट एंड रन कानून के लागू होना चालकों की हत्या का प्रमाण है यह निजी सार्वजनिक व्यावसायिक सभी तरह के वाहन चालकों पर समान रूप से लागू होगा जिसको लेकर दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के जरिए हम लोग सरकार को बताने जा रहे हैं कि हम ही देश चलाते हैं हम गाड़ी चलाना बंद करेंगे तो देश बंद हो जाएगा।

Share This Article