पूर्वी चम्पारण ज़िलें के पुलिस को अपराधियों ने बड़ी चुनौती दिया था,लेकिन मोतिहारी पुलिस ने सात दिन पूर्व दिन दहाड़े प्रोपर्टी डीलर अनूप सिंह की गोली मार कर हत्या कांड का सफल उद्भेदन किया है ।एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसन्धान कर हत्या में प्रयोग किये गए स्कार्पियो ,हथियार व चार अपराधियो को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार अपराधियो ने पुलिस के समक्ष जमीन हड़पने के लिये हत्या करने की बात को स्वीकार किया है ।पुलिस गिरफ्तार अपराधियो से पूछताछ में जुटी है ।गिरफ्तार अपराधियो में तीन सीतामढ़ी जिला व एक मोतिहारी के हरैया ओपी थाना क्षेत्र के बताए जा रहे है । सात दिन पूर्व सुगौली थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास कार से आ रहे अनूप सिंह की स्कार्पियो सवार अपराधियो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि सुगौली थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास विगत दिन हुई हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है ।अनूप सिंह की हत्या जमीन हड़पने के लिए किया गया था ।एसपी के निर्देश पर बनी एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक व तकनीकी तरीके से अनुसंधान कर हत्या में प्रयोग किये गए हथियार,स्कार्पियो सहित चार अपराधियो को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार अपराधियो की पहचान सीतामढ़ी जिला के शिवम कुमार सिंह सौरभ कुमार सिंह एवं श्रवण कुमार व मोतिहारी के हरैया के संतोष सिंह के रूप में किया गया ।वही गिरफ्तार अपराधी के पास से स्कॉर्पियों, दो देसी कट्टा ,चार कारतूस बरामद किया गया है। वही पूछताछ मे घटना में प्रयुक्त हथियार को हरैया ओ०पी० अन्तर्गत विशाल सिंह के घर से बरामद की गई है। हत्या के संबंध में पूछताछ करने पर जमीन हड़पने के मकसद से संतोष सिंह द्वारा इस घटना को अपने भतीजे के माध्यम से अंजाम दिया गया।पुलिस गिरफ्तार अपराधियो से पूछताछ में जुटी है ।