मतदान देने से रोका तो होगी कार्रवाई,भागलपुर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

Patna Desk

 

भागलपुर लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है, कुछ दिनों पूर्व पटना में भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने बिहार के सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर भाई मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए थे, इसके बाद आज भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर एसपी आनंद कुमार सिटी एसपी मिस्टर राज सहित जिले के सभी बढ़िया पुलिस पदाधिकारी ,निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए, जिलाधिकारी जहां शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर सभी कवायद शुरू करने की बात करते दिखे, वहीं सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से जुड़े सीमावर्ती इलाके जो झारखंड और बंगाल से जुड़ते हैं, वहां पर अभी से ही पोस्ट बनाकर उसे रास्ते आने जाने वाले सभी गाड़ियों और लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है, जिससे चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए शराब, मादक पदार्थ और अन्य सामग्रियों को भागलपुर प्रवेश करने से रोका जा सके, वहीं सीनियर एसपी ने यह भी बताया कि दियारा क्षेत्र में और सामाजिक तत्वों पर पहली नजर रखी गई है साथ ही साथ अपराधियों के खिलाफ दियारा इलाकों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Share This Article