भगवानपुर प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव,बुलाई जाएगी पंचायत समिति की विशेष बैठक

Patna Desk

 

कैमूर:  कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के प्रमुख किरण सिंह और उपप्रमुख माधुरी देवी के खिलाफ चार पंचायत समिति सदस्यों (बीडीसी) ने शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया है। आपको बता दें कि भगवानपुर प्रखंड में कुल पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 11 है। बहुमत के लिए 6 पंचायत समिति सदस्यों की जरूरत होगी।हालांकि पंचायती राज अधिनियम के तहत प्रमुख और उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए एक तिहाई सदस्यों की जरूरत होती है। ऐसे में चार सदस्यों ने भगवानपुर प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास के लिए आवेदन भगवानपुर बीडीओ चन्द्रभूषण कुमार को दिया है। प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी विशेष बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव पर मत का विभाजन करेंगे। अगर विशेष बैठक में प्रमुख और उपप्रमुख ने बहुमत साबित कर दिया तो उनकी कुर्सी बच सकती है। यदि बहुमत दोनों ने हासिल नहीं किया तो प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी चली जाएगगी। साथ ही प्रमुख और प्रमुख का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा तिथि मुकर्रम करने के बाद होगी। बहरहाल विश्वास प्रस्ताव आने के बाद ही भगवानपुर प्रखंड की राजनीतिक सरगर्मी पूरी तरह तेज हो गई है। जोड़-तोड़ की गुना गनित भी अभी से शुरू हो गई है। कुल मिलाकर भगवानपुर प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख बनने के लिए हर हाल में 11 पंचायत समिति सदस्यों में से 6 सदस्यों का मत प्राप्त करने के बाद ही प्रमुख और उपप्रमुख बन सकते हैं। वह इसलिए की प्रमुख की कुर्सी प्रखंड की प्रथम कुर्सी मानी जाती है। प्रमुख प्रखंड का प्रथम नागरिक होता है। अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद प्रमुख किरण सिंह व उप प्रमुख माधुरी सिंह अपनी कुर्सी बचा पाती हैं या नहीं यह तो तब पता चलेगा जब पंचायत समिति की विशेष बैठक मत विभाजन को लेकर बुलाई जाएगी।

Share This Article