पटना के एजी कॉलोनी में चोरी की बड़ी घटना आई सामने,सीसीटीवी में कैद हुई तीन चोरों की तस्वीरे

Patna Desk

पटना :  बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ नजर आ रहा है।अपार्टमेंट के अंदर बंद फ्लैटों में चोर घटना को अंजाम दे अपार्टमेंट के सुरक्षा और पुलिस के दावों को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। राजधानी में अपार्टमेंट के फ्लैट गार्डों के रहने के बावजूद कितने सुरक्षित है इसका अंदाजा हाल के दिनो मे हुई चोरी की घटनाओं से लगाया जा सकता है।ताजा मामला पटना के बेहद पॉश इलाके शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी स्थित एक अपार्टमेंट के बंद फ्लैट का है जहां चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे पुलिस को बड़ी चुनौती दी है।

मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी के अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड जल संसाधन विभाग के इंजीनियर के बंद फ्लैट का है जहां तीन चोरों ने लगभग छह लाख के आभूषणों और कैश पर हाथ साफ कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड इंजीनियर राम सकल राय बीते दिन बंगलूरू में अपने बेटे से मिलने गए हैं ।

मामला रविवार का है,अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाले पड़ोसियों ने फोन पर रिटायर्ड जल संसाधन विभाग के इंजीनियर को चोरी की घटना की जानकारी दी है ।जिसके बाद रिटायर्ड इंजीनियर ने व्हाट्सएप पर शास्त्री नगर थाना मैसेज कर प्रारंभिक आवेदन दिया है।घटना की सूचना पर शास्त्री नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच मामले की तहकीकात में जुटी।बताया जा रहा है कि चोरी की घटना शनिवार और रविवार के बीच अहले सुबह हुई है इसका पता अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हुआ है जिसमे तीन चोरों की तस्वीरें कैद हुईं हैं।हालांकि अपार्टमेंट में सुरक्षा के लिए दो गार्ड तैनात हैं जो दिन और रात में अपनी ड्यूटी करते है ।वही चोर गार्ड के लापरवाही का फायदा उठा घटना को अंजाम देकर फरार हुए है फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

Share This Article