राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लॉन्च की पहली स्वदेशी CAR T-Cell थेरेपी, कम लागत में हो सकेगा कैंसर का इलाज

Patna Desk

दिल्ली : विदेशों की तरह अब भारत में भी सीएआर टी- सेल थेरेपी के जरिए कैंसर का इलाज हो पाएगा।विदेशों में कैंसर का इलाज सीएआर टी-सेल थेरेपी के जरिए होता है जिसमें करोड़ो रुपये खर्च होते है।वहीं भारत में इस इलाज में सिर्फ 30 लाख रुपये ही खर्च होंगे।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैंसर के मरीजों के कम खर्चे में इलाज के लिए भारत में विकसित ‘सीएआर टी-कोशिका’ थेरेपी की शुरुआत कीं।

इस जीन आधारित थेरेपी को IIT बंबई और टाटा मेमोरियल सेंटर में विकसित किया गया है। जो कैंसर के इलाज में मदद करेगी। नेक्ससीएआर 19 सीएआर टी-कोशिका थेरेपी यह इस थेरेपी का विकास बताती है कि यह नया भारत है जो धीरे धीरे विकास की सीढ़ी चढ़ता जा रहा है।

Share This Article