जिलाधिकारी ने चुनाव से संबंधित मीडिया से कई बातों का दिया दिशा निर्देश,ईवीएम मशीन की दी जानकारी

Patna Desk

 

भागलपुर : लोकसभा आम निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर 26-भागलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अमित तलवार, व्यय प्रेक्षक अमित डी मल्लिनाथपुरा, नंद दुलाल दास, पुलिस प्रेक्षक सुनील कुमार सिंह के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी ने वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नवगछिया श्री पूरण कुमार झा की उपस्थिति में सभी अभ्यर्थियों के साथ निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने को लेकर समीक्षा भवन में बैठक की गई। उससे पहले जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए चुनाव की रणनीति पर चर्चा की और उन्होंने शांति व सौहार्द के साथ आगामी चुनाव को संपन्न कराने की बात कही साथी उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान किस तरह से ईवीएम मशीन काम करेगी उसे पर भी चर्चा की और डेमो भी दिखाया गया साथ ही उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की भी अपील की।

बैठक में उन्होंने बताया कि भागलपुर में जो ईवीएम है वह अत्याधुनिक m3 मॉडल का है। उन्होंने ईवीएम के सभी पार्ट के संबंध में बारीकी से जानकारियां दी ।

भी राजनीतिक दलों को अवगत कराया एवं इसके फंक्शन को भी बताया। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी को धारा 144 लगाने का अधिकार है। उन्होंने p1, p2 P3 के कार्यों से भी सभी को अवगत कराया और कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी व्यक्ति भारत निर्वाचन आयोग के अधीन है और आदर्श आचार संहिता लागू है।

Share This Article