NEWSPR DESK- स्मार्ट सिटी के साथ अब बिजली भी स्मार्ट हो जायेगी । शहर की तरह ग्रामीणों को भी बेहतर बिजली मिलेगी, इसलिए की 81.7 करोड़ से ग्रामीण इलाकों में बिजली सुधार का काम होगा।
बता दे की आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जाएगा। इस काम के लिए बिजली आपूर्ति की सुधार कार्य की बनी योजना को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मंजूरी दे दी है।
काम जल्द ही शूरू होने वाला है और आठ महीने में पूरा भी हो जायेगा।अब शहर की तरह गांव में भी बेहतर बिजली रहेगी।
बिजली आपूर्ति के मामले में ग्रामीण इलाका सालों से उपेक्षित रहा है। फ्रेंचाइजी कंपनी के कार्यकाल में भी सिर्फ प्लान बनकर रह गया था, लेकिन उस पर काम नहीं हो सका।
अब बिजली सुधार की दिशा में पहल तेज कर दी गई है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार कार्य के लिए एसबीपीडीसीएल ने निविदा जारी की है। जल्द ही एजेंसी का चयन कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।