JDU के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन बिहार वासियों को चैती नवरात्रा दी शुभकामनाएं

Patna Desk

NEWSPR DESK- patna- आज शुक्रवार (12 अप्रैल)से नहाए खाए के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय आस्था का महापर्व चैती छठ शुरू हो गया है. शनिवार 15 अप्रैल को सूर्य अर्घ्य के साथ इसका समापन होगा।

आज पहले दिन नहाय-खाय पर गंगा घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ी. छठ महापर्व में नहाय-खाय व खरना का व्रत का विशेष महत्व है.

आज चैती नवरात्रा छठ पूजा का शुरुआत नहा खाया से शुरू हुआ

 

पंकज रंजन प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यू ने सभी बिहार वासियों को चैती नवरात्रा चैती छठ की शुभकामना दिया भगवान भास्कर सभी की मनोकामना पूरी करें।

 

वही पंकज रंजन के ससुराल बुद्ध कॉलोनी रंजना कुमारी और नीतिबाग कॉलोनी अनिल कुमार और प्रतिमा कुमारी किड्स जोन स्कूल ने छठ पूजा किया

Share This Article