पटना -राजधानी में चोरों ने छठ पर्व में सम्मिलित होने गए तालाबंद घर को निशाना बना लाखो के कीमती सोने और चांदी के आभूषण ,कैश और समान के चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है। ताजा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर गोकुल पथ स्थित मकान का है।जहां चोरी की घटना हुई है सोमवार की सुबह घर के सदस्य चैती छठ पर्व की सुबह के लिए दीघा गंगा घाट पर अर्घ्य देने पूरे परिवार के साथ गए थे।
चोरी की वारदात शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेलनगर गोकुल पथ में रहने वाले झारखंड से रिटायर DVC अरुण कुमार सिंह के घर में चोरी की घटना हुई है। दरअसल रिटायर्ड डीवीसी अरुण कुमार सिंह अपने पुत्र एयरफोर्स से रिटायर्ड प्रशांत कुमार सिंह के साथ रहते हैं। दीघा घाट से छठ पर के उदयमान सूर्य की उपासना कर वापस घर पहुंचने पर घर के बाहर लटके रस्सी को देखने चाैक गए।एक सप्ताह पहले आगरा एयरफोर्स से रिटायर्ड प्रशांत कुमार घर आए थे उन्होंने बताया कि घर के मुख्य दरवाजा में सेंटर लॉक लगा है जिसे चोर तोड़ नहीं पाय इसलिए रस्सी के सहारे बालकनी से घर के अंदर दाखिल हुए और लगभग 25 लाख के सोने चांदी के आभूषण और साढ़े चार लाख कैश अलमारी का लॉक तोड़कर ले भागे है।अंदाजा लगाया जा रहा है की चोरी की संख्या दो से अधिक होगी. फिलहाल घटना की सूचना पीड़ित ने पहले डायल 112 पर जानकारी दी जिसके बाद शास्त्रीनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है ऐसे में चोरी की घटना का वक्त सोमवार की अहले सुबह 4 बजे के बाद का बताया जा रहा है जब सभी परिवार के सदस्य चैती छठ पर्व के सूर्य उपासना के लिए गंगा घाट गए थे फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है ।