NEWSPR DESK- लोक सभा चुनाव का आगाज हो चुका है। और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से बिहार दौरे पर आए हुए है।इस बार वो पूर्णिया लोकसभा सीट पर रैली को संबोधित करने पहुंचे, जहां हजारों की संख्या में समर्थक जुटे. पीएम मोदी के कार्यक्रम में बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह, सांसद संजय झा, संजय सरावगी, पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा सहित कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्णिया में हवाई जहाज भी उतरेगी और वंदे भारत जैसी ट्रेनें भी रुकेंगी.
पीएम मोदी ने कहा, ‘कल राम नवमी का पवित्र त्योहार भी है. ये लोग कहते थे राम मंदिर बना तो देश में आग लग जाएगी. आज राम मंदिर भारत का गौरव बढ़ा रहा है. घमंडिया गठबंधन ने सनातन को मिटाने की कसम खा रखी है. हमारा सीमांचल बिहार का संवेदनशील इलाका है. सीमांचल में अवैध घुसपैठ करा पर सुरक्षा को ताक पर लाया है. 4 जून का परिमाण सीमांचल का सुरक्षा तय करेगा.