NEWSPR DESK- NEWSPR DESK- सरकार के शिक्षा विभाग ने पहली बार सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा पास छात्र-छात्राओं को उसी पंचायत के हाई स्कूल में नौवीं कक्षा में नामांकन अनिवार्य किया है।
इस आदेश का पालन सभी स्कूलों में किया जा रहा है, लेकिन कई ऐसे स्कूल हैं, जहां के आठवीं पास बच्चों को नौवीं कक्षा में नामांकन कराने में पसीना बहाना पड़ रहा है।
बावजूद इसके बच्चों का नामांकन नहीं हो पा रहा है। विद्यालय के शिक्षक विभाग के इस नए आदेश से टेंशन में हैं। वहीं, बच्चों का नामांकन नहीं होने से अभिभावक भी परेशान हैं।
शनिवार को उरैन और बुधौली बनकर पंचायत के दर्जनों अभिभावक और बच्चे सूर्यगढ़ा के विधायक प्रहलाद यादव के किऊल स्थित आवास पर पहुंचकर नामांकन में हो रही परेशानी से निजात दिलाने की गुहार लगाई। विधायक प्रहलाद यादव ने डीईओ यदुवंश राम से बात कर इसका समाधान करने को कहा।