भारतीय रेलवे ने बदले नियम, लोगो को मिलेगी राहत…

Patna Desk

NEWSPR DESK- ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह वर्ष खास होगा. क्योंकि रेलवे अब ऐसी पांच सुविधा देने जा रहा जिससे लोगो को बहुत आसानी होगी। आपको बताते है की वो कौन सी सुविधा है।

देश की पहली लंबी दूरी की लग्‍जरी ट्रेन ट्रैक पर उतरने को तैयार हो रही है. लग्‍जरी ट्रेन यानी स्‍लीपर वंदेभारत एक्‍सप्रेस ट्रैक पर इसी वर्ष दौड़ेगी

इसके बाद  वंदेभारत मेट्रो इस वर्ष ट्रैक पर आ जाएगी. इस ट्रेन बड़े शहरों से 100 से 200 किमी.की दूरी वाले आसपास के शहरों के बीच चलेगी.

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे ऊंचे मेहराबदार (आर्च) रेलवे ब्रिज पर ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर चुका है.

देश में 1100 से अधिक स्‍टेशनों के रिडेवलपमेंट का काम हो रहा है. इसमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्‍टेशन शामिल हैं. रिडेवलप हो रहे स्‍टेशनों में रूफ प्लाजा, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का स्‍थान, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं.

वंदेभारत की सुविधा वाली स्‍लीपर ट्रेन यानी अमृत भारत का कई रूटों पर संचालन शुरू हो जाएगा. अभी केवल दो रूटों पर ही संचालन हो रहा है. इसे आम आदमी की शाही ट्रेन कहा जाए, तो गलत नहीं होगा.

Share This Article