NEWSPR DESK- वॉट्सऐप का इस्तेमाल लाखों लोग ऑडियो या वीडियो कॉल के लिए करते हैं. इसलिए वॉट्सऐप हर रोज अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई फीचर्स निकलता रहता है ।. अब लोगों की परेशानी को समझते हुए एक और नया फीचर लाने पर काम कर रही है. ऐप पर एक ऐसा फीचर आ रहा है जिससे कि जब कोई व्यक्ति कॉल पर होगा तब उसके सामने नया कॉल हाइलाइटेड दिखाई दे जाएगा. वह शख्स उस कॉल को वहीं से म्यूट या एंड कर सकेगा, और ऐसा करने के लिए उसे मेन स्क्रीन पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Wabetainfo के मुताबिक बार मूल रूप से वॉट्सऐप पर कॉलिंग इंटरफ़ेस का एक मिनी-स्क्रीन वर्जन है जो सुनिश्चित करता है कि आप कॉल पर बने रह सकते हैं और मैसेजिंग ऐप पर मुख्य कॉल इंटरफेस पर जाए बिना इसे एंड या म्यूट कर सकते हैं.