सीएम योगी का विपक्ष पर तंज, कहा सपा सरकार में मुख्यमंत्री आवास बुलाकर दंगाइयों का किया जाता था महिमामंडन’,

Patna Desk

NEWSPR DESK- चौथे चरण के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को कन्नौज, कानपुर व उन्नाव में जनसभा की। मुख्यमंत्री ने तीनों सीट पर क्रमशः सुब्रत पाठक, रमेश अवस्थी, साक्षी महाराज तथा अकबरपुर से देवेंद्र सिंह ‘भोले’ को कमल के फूल पर विजयश्री दिलाने की अपील की। सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस व इंडी गठबंधन पर करारा प्रहार किया।

कन्नौज में अखिलेश यादव को खूब खरी सुनाई। बोले कि इंडी गठबंधन को यहां प्रत्याशी नहीं मिल रहा था, इसलिए वे चुनाव लड़ रहे हैं। पहले को टिकट दिया, फिर उसका टिकट काट दिया। दूसरे को दिया तो वह मैदान छोड़कर भाग गया। तीसरे की घोषणा की तो वह मना कर दिया। जब कोई नहीं मिला तो सपा अध्यक्ष कह रहे हैं कि सेवा करना चाहता हूं। इनके पास जब मौका था, तब कन्नौज की इत्र में बदबू फैलाने का काम कर रहे थे। यह मुख्यमंत्री आवास बुलाकर दंगाइयों का महिमामंडन करते थे।

Share This Article