NEWSPR DESK- बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने यह दावा किया है कि आज नीतीश कुमार भले ही एनडीए के तरफ हो लेकिन आज भी सही मायने में हमारे साथ है। बता दे की इसको लेकर चिराग पासवान ने पलट वार किया है । उन्होनें कहा कि, तेजस्वी को इतना एहसास है कि बिना नीतीश कुमार के वह चुनाव नहीं जीत सकते हैं।
इसलिए वो हमारे मुख्यमंत्री के नाम का उपयोग चुनावी सभा में कर रहे हैं। यदि तेजस्वी को नीतीश कुमार के नाम का इस्तेमाल करना पड़ा तो यह दर्शाता है कि वो कितने असमर्थ हैं, कितने कमजोर हैं। वह हमारे मुख्यमंत्री जी के नाम का इस्तेमाल करके भ्रम फैला कर यह अपनी स्थिति को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। बयान पर एनडीए के नेता भी जमकर पलटवार कर रहे हैं। ऐसे में अब लोजपा (रामविलास ) के मुखिया चिराग पासवान ने तेजस्वी पर हमला बोला है। चिराग ने कहा है कि- तेजस्वी को डर लगने लगा है तभी तो उनको यह एहसास हुआ कि बिना नीतीश कुमार वो चुनाव नहीं जीत सकते हैं।