NEWSPR DESK- मार्ग पर श्रद्धा पूरे उत्साह के साथ कुलांचे भर रही है। यात्रा के श्रीगणेश को अभी नौ दिन ही हुए हैं और साढ़े पांच लाख श्रद्धालु चारों धाम में मत्था टेक चुके हैं। विशेष बात यह कि इसमें दो हफ्ते में चारधाम पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या गत वर्ष से लगभग 75 प्रतिशत अधिक है।
बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए एक सप्ताह से रुके लोगों को यात्रा पर भेजा जा रहा है. अभी चारों धामों में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. ठहराव वाले स्थानों पर स्पेशल सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करने के निर्देश दिये गये हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट सफाई व्यवस्था की हर दो घण्टे में रिपोर्ट भेजेंगे.