शेयर बाजार में टूटे रिकॉर्ड,सेंसेक्स पहली बार 76 हजार के पार

Patna Desk

शेयर बाजार में इन दोनों लगातार तेजी देखी जा रही है बता दें कि इस वजह से कारोबारी को अच्छा मुनाफा हो रहा है  कारोबारी हफ्ते के पहले दिन और चुनावी माहौल मे शेयर मार्केट में ऊंचाई देख रहे हैं।बता दे बजार खुलने के बाद दोपहर 12.48 बजे सेंसेक्स पहली बार 76 हजार के पार पहुंचा, इस दौरान निफ्टी भी पहली बार 23,072 के लेवल के पार हुआ जो इसका नया रिकॉर्ड है।

बाजार की तेजी के दौर में BSE बीएसई एमकैप 420 लाख करोड़ का आंकड़ा लगभग छू चुका है। BSE का मार्केट अब कैपिटलाइजेशन नए रिकॉर्ड बना रहा है और ये 419.82 लाख करोड़ रुपये तक जा चुका है।

Share This Article